Friday, July 18, 2025 05:25:00 AM
Breaking News
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, वॉल्वो बस खड़े ट्रक में घुसी ⏩ बस चालक की मौके पर मौत, 58 यात्री घायल ⏩ 37 घायल कैलाश हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा में भर्ती ⏩ चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ⏩ 53वां माइलस्टोन बना एक्सीडेंट हॉटस्पॉट – अब तक हो चुके 10 हादसे ⏩ पुलिस जांच में जुटी, यात्रियों के बयान लिए जा रहे हैं हापुड़ ⏩ हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का नया ठहराव ⏩ लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस अब हापुड़ में रुकेगी ⏩ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को लिखा पत्र ⏩ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी रेलवे स्टेशन तक हुआ स्वीकृत ⏩ हापुड़ और आसपास के यात्रियों को यात्रा में मिलेगी बड़ी राहत ⏩ हापुड़ स्टेशन पर ठहराव की लंबे समय से चल रही मांग हुई पूरी बुलंदशहर ⏩ 40 हजार बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए विद्युत जेई व टीम से मापीट ⏩ आरोपी ने डंडे से किया विद्युतकर्मियों पर हमला ⏩ पीड़ित जेई ह्रदय शंकर ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ⏩ हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ⏩ खुर्जा उपकेंद्र नंबर 05 और जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव टेना-गौसपुर की घटना हमीरपुर ⏩ यमुना नदी में दो शव पाए गए, एक महिला और एक पुरुष ⏩ शव यमुना नदी के पंप कैनाल में फंसे मिले ⏩ दो शव एक साथ दिखने से इलाके में मचा हड़कंप ⏩ सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन बारिश और तेज बहाव के कारण शव बाहर नहीं निकाल पाई ⏩ शव बाढ़ में बहकर जलमग्न हो गए, आंखों से ओझल ⏩ सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर इलाके का मामला थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस व बंद पड़े मकानों की रेकी कर उनमें चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, कब्जे से आभूषण, 2800 रुपए,04 मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद। ग्रेटर_नोएडा ब्रेकिंग..... हाईवे पर कंटेनर से टकराई एम्बुलेंस दर्दनाक हादसे में #एम्बुलेंस_ड्राइवर और हेल्पर की मौत परिजनों ने #कंटेनर चालक के खिलाफ दर्ज कराया केस दनकौर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना नोएडा ⏩ बाइक पर कावड़ ले जा रहे तीन कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत ⏩ दिल्ली-मेरठ हाईवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन की दर्दनाक मौत ⏩ एक की मौके पर और दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत ⏩ मृतक मेरठ से जल लेकर दिल्ली जा रहे थे, बाइक पर कंटेनर भी बंधा हुआ था ⏩ पुलिस ने मृतकों को कांवड़िया नहीं होने का दिया बयान ⏩ नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र स्थित DME की घटना सेंट्रल नोएडा ⏩ सेंट्रल नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश से मुठभेड़ ⏩ मुठभेड़ में शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती ⏩ पुलिस ने कब्जे से अवैध तमंचा, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद ⏩ पकड़ा गया बदमाश नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की दर्जनों घटनाओं में शामिल ⏩ सेंट्रल नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ नोएडा ♦तीन कावड़ियो की सड़क हादसे में मौत ♦बाइक पर कावड़ ले जा रहे थे मृतक ♦दिल्ली मेरठ हाइवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक नोएडा ⏩ थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल ⏩ मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम विकास, चार अन्य साथी भी गिरफ्तार ⏩ टैक्सी नंबर वाली गाड़ी से टप्पेबाजी की घटनाएँ अंजाम देते थे बदमाश ⏩ पुलिस ने बदमाशों से बरामद किए: एक कार, एक तमंचा, और 500-500 के नोटों से भरी कागज की गड्डी ⏩ आरोपियों पर दर्जनों ठगी की घटनाओं में शामिल होने का है आरोप
नोएडा के सुपरटेक ईकोविलेज-1 में एक फ्लैट में आग लगने से बड़ा हादसा टला। फायर सेफ्टी सिस्टम फेल होने की शिकायतें सामने आईं।
Pathak Raj
2025-07-17 14:47:25
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
दिन
घन्टा
मिनेट